समाचारमण्डलीय विकास कार्य की बैठक में कार्यादायी एजेंसियां बनी मण्डलायुक्त की कोपभाजन-MIRZAPUR

मण्डलीय विकास कार्य की बैठक में कार्यादायी एजेंसियां बनी मण्डलायुक्त की कोपभाजन-MIRZAPUR

निर्माण कार्य समय से पूरा न करने पर चार कार्यदायी एजेंसियों को कठोर चोतवानी
मीरजापुर 12 फरवरी 2020- आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने आज अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के तीनों जिलों में कराये जा रहे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं व विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान गांवंश आश्रय स्थलों की स्थिति, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा सहित कानून व्यवस्था, नगर में टर््ैफिक व्यवस्था, नगरीय क्षेत्रों में गांवश आश्रय स्ािल, सफाई व्रूवस्था, मार्ग प्रकाश, अतिक्रमण से मुक्ति पालीथीन प्रतिबन्ध एवं ओ0डी0एफ0 आदि कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में स्वस्थ विभाग के निर्माणधाीन स्वास्थ्य भवनों के निर्माण की प्रगति पर जनपद सोनभद्र में कम प्रगति पर आयुक्त ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्घक सीएनडीएस, परियोजना प्रबन्घक राजकीय निर्माण निगम वाराणसी विंग, परियोजना प्रबन्घक राजकीय निर्माण निगम सोनभद्र विंग तथा आवास विकास परिषद को कठोर चेतवानी देते हुये सम्बंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को पत्राचार कर अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण में जनपद सोनभद्र में सीएनडी.एस के द्वारा 04 कार्य किये जा रहे है, जिसमें से 03 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य भवन को हैण्डओवर बताया गया जब कि आवासी भवन पूर्ण नहीं किया गया है इसी प्रकार विकास खण्ड कोन सोनभद्र में निर्माण प्राथमिेक स्वास्थ्य केन्द्र पर न तो ओवर हेड टेंक न हीं बाउड््रीवाल बनाया गया जिस पर जिलाधिकारी सोनभद्र व मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र ने आयुक्त को जानकारी दी। इसी प्रकार राजकीय निर्माण निगम वाराणसी व सोनभ्रद तथा आवास विकास परिषद के द्वारा कार्याे में लापरवाही व समय से पूर्ण न होने व रिवाइज इंस्टीमेंट भेजने पर कठोर चेतवानी देने का निर्देश दिया गया। निर्माण कार्याे की समीक्षा के दौरान पैक्सपेड के द्वारा 12 कार्य बताया गया जिसमें जिलाधिकारी सोनभद्र ने बताया कि 06 कार्य 2008 तथा तीन कार्य 2011 व 03 कार्य 2015 के हैं जिसमें समय से पूर्ण न होने रिवाइज इंस्टीमेट भेजा गया जिस पर आयुक्त ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को निर्देशित किया आर0ई0एस0 के इंजीनियर के सााि सभी कार्याे का सत्यापन कर रिपोर्ट दें यदि लेट कार्य होने से रिवाइज इस्टीमेट भेजा गया तो सम्बंधित के विश्र कडी कायघर््वाही हेतु संस्तुति भी करें। आयुक्त ने कहा कि किसी भी कार्यदायी संस्था के द्वारा समय से काय्र पूर्ण न करने तथा बिना किसी कारण के रिवाइज इंस्टीमेट भ्ेाजा जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगीं । आयुक्त ने इस दौरा गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी गोवंश आश्रय स्थलों में प्शुओं के लिये पर्याप्त भूसा, हरा चारा, व पेयजल की व्यवस्ािा सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि सम्बंधित पशु चिकित्साकों के द्वारा नियमित रूप् से प्शुों के स्वास्थ्य की जाॅंच की की जाये। 14 वां वित्त एवं राज्स वित्त आयोग के द्वारा कराये जा रहे कार्यो के बारे में जनपद सोनीाद्र में कायाकल्प योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। 102 व 108 एम्बुलेन्स सेवा को समय निर्धारित करने का भी निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री समग्र विकास ग्राम योजना के तहत बताया गया कि जनपद भदोही में 04 गांव व सोनभद्र में एक गांव सम्पर्क मार्ग में प्रगति कम है जिसे कार्य में तेजी लाते हुये फरवरी माह के अन्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जनपद कि जनपद मीरजापुर की प्रगति सन्तोषजनक पाया गया। आंगनवाडी केन्द्रों के निर्माण में बताया गया कि जनपद मीरजापुर एम भवन अपूर्ण जिसमें स्थान का विवाद था अब विवादित स्थान को बदल कर दूसरे स्थान पर प्राप्त हो गयी है जल्द पूर्ण करा लिया जायेगा इसी प्रकार भदोही में दो आंगनवाडी केन्द्रों के निर्माण को फरवरी के अन्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रधान मंत्री आवास में किसी के द्वारा पैसे के लेन-देन की शिकायत को गम्भीरता से जाॅंच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया तथा आवास व शौचालयों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में पेंशन, छात्रवृतित्,ा स्ट््रीट लाइट, अमृत योजना, सामूहिक शादी योजना, संस्थागत प्रसव, आश्ज्ञाओं के भुगतान की स्ाििति, राशन वितरण प्रणाली, ाहित सभी येाजनाअेंा पर बिन्दुवार समीक्षा की गयी। इस दौरान कानून व्यवस्था व राजस्व वादों का निस्तारण, कर एवं करेत्तर, वसूली की समीक्षा की गयी तथा फरवरी माह के अन्त तक लक्ष्य की पूर्ति करने का निेर्दश दिया गया। बैठक में आई0जी0 पीयूश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमार पटेल, सोनभद्र एस0राजलिंगम, भदोही राजेन्द्र पसाद, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, सोभद्र व भदोही, संयुक्त विकास आयुक्त ओम प्रकाश्ज्ञ पाण्डये, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर अविनाश सिंह, सी0डी0ओ0 भदोही व सोनभद्र, तीनो जिलों के ए0डी0एम0 के अलावा अन्य सीाी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं