वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया किआज दिनांक 12.05.2020 को समय लगभग 13.00 बजे थाना मड़िहान के पटेहरा चौकी अंतर्गत मधु कोल निवासी ग्राम पिपरांव गढ़वा थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर उम्र करीब-18 वर्ष अपने घर के बडेर में अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली है, सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान, चौकी प्रभारी पटेहरा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। किन कारणों से क्या घटना हुई है क्षेत्रीय लोगों ने मांग किया है कि घटना की तह तक पुलिस पहुंच कर दूध का दूध और पानी का पानी करें ।किन परिस्थितियों में मधु की मौत हुई इसके पीछे कौन कौन से कारण है यदि कोई अपराधी भी है तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
होम समाचार