समाचारमहंगाई दर पिछले 2 साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया--बीजेपी नेता...

महंगाई दर पिछले 2 साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया–बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल

मिर्ज़ापुर बीजेपी नेता जगदीश सिंह पटेल ने नोटबंदी पर अपनी बेबाक राय देते हुए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि पूरे विश्व में भारत का परचम लहराने के लिए पूरा भारत जंहा नरेंद्र मोदी द्वारा उठाये गये हर कदम का कायल है वंही नोटबंदी के क्रांतिकारी व् ऐतिहासिक फैसले से महंगाई दर पिछले 2 साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया ।नोटबंदी के फैसले के पश्चात मंहगाई दर कम होना शुभ संकेत माना जा रहा है ।आज जब हर व्यक्ति द्वारा रुपये का लेनदेन ऑनलाइन या बैंक के जरिये करना शुरू कर दिया है तो इसका असर आने वाले कुछ दिनों में बहुत ही उम्दा व् बेहतरीन होगा ।हर व्यक्ति का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा ।आज ऐसे लोग जिनके पास काला धन अत्यधिक मात्रा में होता था वो जमीन में निवेश करते थे और वही लोग जमीन के दाम में कृत्रिम बढ़ोतरी करते थे जिससे जमीन का वास्तविक खरीददार जमीन खरीदने से वंचित रह जाता था ।अब जब की काले धन पर लगाम लगाया जा चूका है तो ऐसे लोगो के चेहरे पर अत्यधिक प्रसन्नता देखि जा रही है जो जमीन खरीदने से वंचित रह जाते थे लिहाजा आने वाले समय में हर जरूरतमंद भी जमीन खरीदने व् अपना मकान होने का सपना साकार कर सकता है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं