आज दिनांक-05.05.2022 को समय करीब 13.30 बजे थाना चील्ह क्षेत्रांतर्गत महंगीपुर ग्राम सभा के पोखरा में छोटे लाल गौड़ पुत्र स्व0 कतवारू गौड़ निवासी खम्हरिया वार्ड नं0-01 थाना औराई जनपद भदोही का नहाते समय डूब कर मृत्यू हो गयी। सूचना पर चौकी चेतगंज मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है।
महंगीपुर ग्राम सभा के पोखरा में छोटे लाल गौड़ की डूबकर मौत की सूचना
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5