मीरजापुर, 15 जुलाई 2019- उ0प्र0 राज्य महिला आयेाग द्वारा महिला उत्पीडन की रोथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आअवेद/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से दिनांक 17 जुलाई, 2019 को पूर्वाह्न 11 बजे से उ0प0्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अनामिका चैधरी के द्वारा जनसुनवाई की जायेगी। उक्त जन सुनवाई के लिये जिला प्रोवशन अधिकारी को क्त कार्यक्रम में सदस्य के साथ सहयोग प्रदान करने के लिये उपस्थित रहने व आयोजन के लिये स्थान चिन्हत करने का निर्देश प्रदान किया गया है। जनसुनवाई के अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेगें।
महिला उत्पीडन से सम्बंधित जनसुनवाई 17 जुलाई को-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5