समाचारमिर्जापुर की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोप में जालौन...

मिर्जापुर की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोप में जालौन निवासी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया



*1 -थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार -*
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.05.2022 को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-69/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिग के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 10.01.2023 को उ0नि0 विनय कुमार सिंह थाना अदलहाट मय पुलिस बल द्वारा थाना अदलहाट पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त हरदेव सिंह उर्फ अक्कु निवासी नुनसाई थाना कोटरा जनपद जालौन गिरफ्तार किया गया । थाना अदलहाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-69/2022 धारा 363,366,376 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गैंग का तीसरा अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का वेल्डिंग मशीन व, सरिया कटिंग मशीन बरामद-*
थाना पड़री जनपद मीरजापुर पर दिनांकः06.01.2023 को वादी अंकित मिश्रा (DFCC में कार्यरत ) निवासी खौरे थाना करछना जनपद प्रयागराज द्वारा लिखित तहरीर बावत धनही गाँव के पास रेलवे लाइन का निर्माण कार्य हेतु रखे सरिया कटिंग मशीन व अन्य की चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0-03/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । जिसमें 02 अभियुक्तों को पुर्व में गिरफ्तारी की गई है।
आज दिनांक 10.01.2023 को उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी पैड़ापुर द्वार मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त विनोद कुमार सिंह पुत्र हलफल सिंह निवासी बेलवन थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की वेल्डिंग मशीन व सरिया कटिंग को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना संतनगर पुलिस द्वारा युवती के साथ घर में घुसकर छेडखानी करने व आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना संतनगर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 30.12.2022 को थाना संतनगर क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक युवती द्वारा घर में घुसकर एक युवक द्वारा छेडखानी करने व आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के बिरूद्ध लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना संतनगर पर मु0अ0सं0-30/2022 धारा 354(क),452,506 भा0द0वि0, व 66 ई. आईटी एक्ट बनाम शिवा दुबे के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष संतनगर को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 10.01.2023 को उ0नि0 रामदुलार सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त शिवा उर्फ सतीश दुबे पुत्र लक्ष्मीकांत दुबे निवासी पथरौरा थाना संतनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया
*4.थाना पड़री पुलिस द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार–*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/ वांछित/ पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 10.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री माधव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 06/2022 धारा 323/504/506/427/308 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश धरिकार पुत्र स्व0 भुवाल धरिकार निवासी अघवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-03
थाना देहात-09
थाना जमालपुर-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -