समाचारमिर्जापुर के लोगों ने शिक्षित होने का दिया परिचय-MIRZAPUR

मिर्जापुर के लोगों ने शिक्षित होने का दिया परिचय-MIRZAPUR

9453821310-
मिर्जापुर में बहुप्रतीक्षित अयोध्या प्रकरण पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद शांति का माहौल कायम रहा। जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व अन्य राजनीतिक गैर राजनीतिक दलों के प्रयास आज रंग दिखाई दिया ।सभी का प्रयास था कि फैसला चाहे जो भी हो सर्वमान्य होगा ।भाईचारा बना रहेगा सौहार्द का वातावरण नहीं बिगड़ेगा , और हुआ भी वही ।आज सुबह से ही लोग अखबार और टीवी के सामने बैठे रहे जैसे-जैसे लाइव प्रसारण के माध्यम से लोगों ने फैसले को देखा संयम के साथ एक दूसरे के साथ बर्ताव और व्यवहार किया । सबसे अच्छी बात यह रही कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन हर वक्त चट्टी, चौराहे गलियों में लोगों से मिलती रही । जनपद का कितना भी बड़ा आला अधिकारी क्यों ना हो चाहे वह कमिश्नर हो कमिश्नर के साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक पीयूष श्रीवास्तव हो चाहे जिलाधिकारी मिर्जापुर सुशील कुमार पटेल हो या पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर डॉ धर्मवीर सिंह ही क्यों ना हो निरंतर सड़कों पर बने रहें । इन लोगों के द्वारा की गई अपील को अक्षरशह लोगों ने पालन भी किया ।सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोग भी काफी संयमित में दिखाई दिए रोजमर्रा की भांति आज सोशल मीडिया में भी काफी शांति देखने को मिली सामान्य दिनों की अपेक्षा आज मोबाइल में मैसेज बहुत ही कम आए । मिर्जापुर जनपद में लोगों के अंदर आज परिपक्वता देखने को मिला।अभूतपूर्व संयम लोगों ने दिखाई। ना कहीं जीत का जश्न देखा गया ना ही कहीं फैसले का विरोध देखा गया। पत्रकारों ने भी अपनी न्यूज़ कवरेज में अत्यधिक संयम का परिचय दिया जिसका परिणाम शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप रहा ।फिलहाल जनपद में कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना वाद-विवाद की भी खबर नहीं आई । खबर लिखे जाने तक शांति का माहौल कायम रहा ।अमन भाईचारा दिखाई दिया रोज की भांति लोगों ने एक दूसरे का हालचाल जाना, लेकिन सड़कों पर रोज की भांति यातायात नहीं देखने को मिला ज्यादातर लोग छुट्टी का आनंद घरों में ही लेते दिखाई दिए ,इस ऐतिहासिक फैसले की घड़ी में सब कुछ सामान्य हो इसके लिए जिला प्रशासन काफी दिन पूर्व से ही होमवर्क कर रहा था आपसी सामंजस्यता मिर्जापुर की गंगा जमुनी तहजीब आज सार्वजनिक हुई जनपद के लोगों ने इस पर मुहर भी लगाई, और लोग अपने अपने कामों में आगे भी लगे रहने की बात कही। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि हम लोग अपने विकास अपने परिवार और अपने राष्ट्र की चिंता करते हैं लिहाजा राजनीतिक बयान बाजी से कोई दरकिनार नहीं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं