मिर्जापुर डीएम की बड़ी कार्रवाई, 10 अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया आदेश

1271

कर करेत्तर में समीक्षा बैठक के बाद खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुये 10 अधिकारियों का रोका गया वेतन

मीरजापुर 19 सितम्बर 2023- आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा कर करेत्तर की माह अगस्त 2023 की मासिक समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कर करेत्तर के विवरण पत्र के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि माह अगस्त 2023 तक वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 40 प्रतिशत प्राप्ति पूर्ण होना चाहिए था, किन्तु स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, वाणिज्यकर, परिवहन, विद्युत वन एवं सिचाई, खनिज, नगर पालिका परिषद, एवं बाट – माप विभाग की प्राप्ति माह अगस्त 2023 तक 40 प्रतिशत से कम होने के कारण उक्त विभाग के अधिकारियों/नोडल अधिकारियों का माह सितम्बर 2023 का वेतन आहरण अग्रिम आदेश तक रोका जाता है। वेतन रोके गये अधिकारियों में कृष्ण कुमार यादव सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, राकेश कुमार अग्रवाल जिला आबकारी अधिकारी,

पारसभान सिंह डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर (नोडल), सन्तोष कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय अधिकारी (प्रशासन), (नोडल), योगेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, (नोडल), अरविन्द राज मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग, अधिशासी अभियन्ता सिरसी (नोडल), शैलेन्द्र सिंह, ज्येष्ठ खान अधिकारी, अंगद गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर (नोडल), एम0के0 गुप्ता, बाट-माप अधिकारी का वेतन रोका गया।