*Breaking…*
*आकाशीय बिजली से एक की मौत, एक झुलसा*
*मिर्जापुर।हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव का मामला**आज दिनांक 31.07.2020 को समय लगभग 15.00 बजे थाना हलिया क्षेत्र के ग्राम बबुरा रघुनाथ सिंह अंतर्गत खेत की मड़ई में बैठे धीरेन्द्र कुमार पुत्र ज्ञानचन्द निवासी बौड़रा थाना लालगंज उम्र-21 वर्ष व अजय कुमार पुत्र फूलचन्द निवासी बबुरा रघुनाथ सिंह थाना हलिया उम्र-18 वर्ष पर आकाशीय़ बिजली गिर गयी जिससे धीरेन्द्र की मौके पर मृत्यु हो गयी व अजय झुलस गया, सूचना पर थाना हलिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अजय को उपचार हेतु पीएचसी हलिया ले जाया गया, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है, मृतक धीरेन्द्र कुमार अपने ननिहाल ग्राम बबुरा रघुनाथ सिंह थाना हलिया आया था।*