समाचारमिर्जापुर में कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर खरीदने के बाद लोग कमर्शियल...

मिर्जापुर में कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर खरीदने के बाद लोग कमर्शियल परिवहन में कर रहे हैं प्रयोग

मिर्जापुर में अवैध तरीके से परिवहन करते आसानी से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिखाई दे जाएंगे। लोगों के मुताबिक कृषि योग्य कृषि क्षेत्र और कृषि कार्य के लिए खरीद कर जायदा संख्या में ट्रैक्टर ईंट बालू सीमेंट सरिया व अन्य सामग्रियों के कमर्शियल प्रयोग जनपद मिर्जापुर में हो रहा है, आज बगैर कॉमर्शियल ट्राली से किया जा रहा था अवैध परिवहन,खान अधिकारी के निर्देश पर पहुंचे सर्वेयर ने की कार्यवाही, अवैध परिवहन कर रहें ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर की गई कार्यवाही, अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टर को सीज कर की गई कार्यवाही, खान विभाग की कार्यवाही से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप। स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकतर ट्रैक्टर मालिक और चालकों के द्वारा उनके वाहन पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा होता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं