मिर्जापुर में बहन की हत्या करने वाले भाई को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

72



*मीरजापुर पुलिस द्वारा 04 वर्षीय बालिका की धारदार हथियार से प्रहार कर मृत्यु कारित करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 02.09.2022 को वादिनी पूजा देवी पत्नी श्याम शंकर बिन्द निवासिनी गंगाउत थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत अपनी 04 वर्षीय पुत्री सृष्टि की घर पर खेलते समय चचेरे भाई प्रियांशु पुत्र उमाशंकर बिंद ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिया गया ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 02.09.2022 को उ0नि0 बाली मौर्या मय पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त प्रियांशु बिन्द पुत्र उमाशंकर बिन्द निवासी गंगाउत थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल धारदार हथियार(कुल्हाड़ी) बरामद किया गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
प्रियांशु बिन्द पुत्र उमाशंकर बिन्द निवासी गंगाउत थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 22 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल धारदार हथियार(कुल्हाड़ी)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 बाली मौर्या थाना को0देहात मय टीम ।