आज दिनांक 14.07.2022 को समय 15:00 बजे थाना को0देहात की पुलिस चौकी करनपुर अन्तर्गत मोटरसाइकिल डिस्कवर वाहन संख्या यूपी 70 AR 6181 सवार इंद्रजीत पुत्र सीताराम निवासी खुटहां रतेह चौराहा थाना हलिया जिला मीरजापुर गलत दिशा से जा रहे थे की हर्रई नदी करनपुर हाईवे पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए है । सूचना पर चौकी प्रभारी करनपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल इन्द्रजीत उपरोक्त को एंबुलेंस की मदद से इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर भिजवाया गया है, अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
मिर्जापुर में हाईवा और मोटरसाइकिल की भयानक टक्कर मोटरसाइकिल चालक गंभीर घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5