
मिर्जापुर। शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों — पक्के घाट, त्रिमोही, संकटा घाट, पुरानी बजाजी सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार की दोपहर से बिजली आपूर्ति बाधित है। छह घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है, जिससे स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि लगातार बिजली न रहने से दुकानों में पंखे और लाइटें बंद हैं, जिससे ग्राहकों को भी असुविधा हो रही है। वहीं, घरों में बिजली न आने से लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। कई स्थानों पर इनवर्टर और बैटरी भी जवाब देने लगी हैं।
सूत्रों के अनुसार, शहर के किसी प्रमुख फीडर में तकनीकी खराबी आने के कारण सप्लाई बाधित हुई है। विद्युत विभाग की टीम मेंटेनेंस में जुटी है, लोगों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग की है।
अपडेट –
समाचार लिखे जाने के कुछ देर बाद ही विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी गई।















