समाचारहिन्दुओं का शेर आया "कहके लोग नारा लगाते देखे गए -MIRZAPUR

हिन्दुओं का शेर आया “कहके लोग नारा लगाते देखे गए -MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर में आज उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्य योगीनाथ अपने तय कार्यक्रम से लगभग आधा घंटा लेट 9:35 मिनट पर मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में अपने नीले रंग के हेलीकाप्टर से केसरिया वस्त्र में जब बाहर निकले तो उनको देखते ही बीजेपी के कार्यकर्ताओ द्वारा उत्साह में नारा लगाकर उनका स्वागत किया गया |नारे में "हिन्दुओं का शेर आया "कहके लोग नारा लगाते देखे गए |क्षेत्रीय लोग एक दूसरे से चर्चा करते हुए सुने गए की जबतक मुख्यमंत्री आम जनमानस से रूबरू नहीं होंगे तब तक उनको जनपद की जमीनी हकीकत की वास्तविक स्थिति का आंकलन सटीक हो जाय ऐसा सम्भव प्रतीत नहीं होता |जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर उनके आने के २ घंटा पूर्व ही पुरे प्रसाशन के साथ मुस्तैदी से पुलिस लाइन में उनके स्वागत व् उनके इंतजाम में उम्दा व्यवस्था देने के लिए खड़े दिखाई दिए |पुलिस परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री की गाड़ियों का काफिला दाहिने मुड़ेगा की बाएँ ये भृम की स्थिति देखने को मिली ।मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए अनुप्रिया पटेल,नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा , चुनार विधायक अनुराग सिंह , मंझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्या , छानबे विधायक राहुल कोल ,व मड़िहान विधायक भी मौजूद रहे |नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मुख्यमंत्री को विधिवत विंध्याचल धाम में दर्शन पूजन कराया । लोगों ने उम्मीद जताया कि संकल्प के रूप में नगर विधान सभा के विकास का एजेंडा अब परवान चढ़ जाएगा ।योगी ने जिला अस्पताल को भी देखा |पुलिस लाइन में सबसे पहले रत्नाकर मिश्रा ने अगंवस्त्र भेट करके स्वागत किया जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने गुलदस्ता भेट किया जिसे मुख्यमंत्री ने मुस्कराते हुए आदर के साथ स्वीकार किया |सभी की उम्मीद बनी रही कि योगी जी cfo को सस्पेंड कर के अच्छा संदेश दे सकते है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं