पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा .मुख्यमंत्री उ.प्र. के सम्भावित जनपद आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व पार्किंग का भौतिक/स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश—*
छठ महापर्व व मुख्यमंत्री उ.प्र. के कार्यक्रम के मद्देनजर कछवां क्षेत्र में किया गया पैदल गश्त/रुट मार्च—*
आज दिनांकः07.11.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 के सम्भावित जनपद आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व पार्किंग स्थल का भौतिक/स्थलीय निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
छठ महापर्व व मुख्यमंत्री के सम्भावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर कछवां बाजार में पुलिस अधिकारीगण सहित पर्याप्त पुलिस बल के पैदल गश्त/रुट मार्च किया गया । इस दौरान आमजन से जनसंवाद स्थापित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रभारी निरीक्षक कछवां, प्रभारी यातायात सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
मुख्यमंत्री उ.प्र. के कार्यक्रम के मद्देनजर कछवां क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया पैदल गश्त
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5