जनपद के 1806 स्कूलो में मुख्यमंत्री के ’’स्कूल चलो अभियान’’ कार्यक्रम का दिखाया गया सजीव प्रसारण
जिलाधिकारी के निर्देशन में स्कूल चलो अभियान का भव्यता के साथ किया गया शुभारम्भ
विधायक मड़िहान एवं एम0एल0सी0 सहित अन्य जन प्रतिनिधियो के द्वारा कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग
मीरजापुर 04 अप्रैल 2022- 06 से 12 वर्ष तक के सभी बच्चो को स्कूल नामाकंन कराने के दृष्टिगत आज पूरे प्रदेश में स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद श्रावस्ती से किया गया। इसी क्रम में जनपद मीरजापुर के सभी 1806 प्राथमिक विद्यालयो एवं 545 संकुशल विद्यालयो में टी0वी0 स्क्रीन एवं प्रोजेक्टर लगाकर मुख्यमंत्री के द्वारा जनपद श्रावस्ती में किये जा रहे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम अमोई में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, एम0एल0सी0 श्याम नरायण सिंह ’’विनीत सिंह’’ उपस्थित रहें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये विनीत सिंह ने ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। प्रत्येक घर के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा की धारा से जोड़ना और उनके अभिभावको को जागरूक करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने सभी जनपदवासियो से अपील करते हुये कहा कि स्कूलों में वर्तमान सरकार के द्वारा शत प्रतिशत बच्चे शिक्षा ग्रहण कर इसके लिये छात्र-छात्राओ को ड्रेस किताब, एम0डी0एम0, बैग, जूता मोजा, छात्रवृत्ति आदि सभी सुविधाये उपलब्ध करायी जा रही है ताकि बच्चे शिक्षित होकर एक अच्छे देश व प्रदेश का निर्माण कर सकें। जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह ने कहा कि अभिभावको को पत्येक घर के दरवाजो पर अध्यापको के द्वारा जागरूक किया जाय ताकि वे अपने बच्चो को स्कूल भेजना सुनिश्चित करें। स्कूल चलो अभियान को प्रभावी बनाने में शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी अध्यापक एवं ग्राम प्रधान व अन्य जन प्रतिनिधियो की भूमिका महत्वपूर्ण है सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शत प्रतिशत अपना योगदान दे ताकि प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकें।
एम0एल0सी0 श्याम नरायण सिंह ने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति से व्यक्ति आत्मविश्वास व मनोबल हमेशा विकसित होता है तथा वह व्यक्ति एक अच्छे समाज का निर्माण करता है तथा एक अच्छे समाज के निर्माण से समृद्ध देश का निर्माण होता है। उन्होने कहा कि शिक्षित होना प्रत्येक व्यक्ति को उनकी भाषा व संस्कृति को जोड़े रखता हैं। मुख्यमंत्री के इस मिशन को कामयाब बनाने सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये प्रत्येक बच्चो को स्कूल में भेजने के लिये अभिभावको को जागरूक करे ताकि उनकी शिक्षा दीक्षा को बागे बढ़ाया जा सकें।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि कोविड-19 काल में कोरोना संक्रमण के कारण विगत 02 वर्षो में पठन पाठन का कार्य काफी प्रभावित हुआ है हलाकि आनलाइन क्लासेज चलाये जा रहे थे। उन्होने कहा कि अब स्कूलो को खोला गया है सभी बच्चो को स्कूल से जोड़ना है किसी भी कारण से ड्राप आउट व स्कूल न जाने वाले छूटे हुये प्रत्येक बच्चो को स्कूल लाना है इसके लिये सभी अध्यापक अपने क्षेत्र के प्रत्येक घरो में जाकर अभिभावको से सम्पर्क कर बच्चो को स्कूल भेजन के लिये प्रेरित करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी जन प्रतिनिधियो का आभार भी प्रकट किया गया। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक फतेह बहादुर सिंह एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद द्वारा सभी जन प्रतिनिधियो एवं जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के तहत कम्पोजिट विद्यालय के मुहकोचवा के छात्र-छात्राओ के द्वारा स्वागत गीत एवं कई लोकगीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर भारी संख्या में स्कूलो के छात्र-छात्राये अध्यापकगण व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।
मुख्य विकास अधिकारी ने हलिया विकास खण्ड के ग्राम कटिया में स्कूल चलो अभियान में रही उपस्थित
अभिभावकों एवं समस्त ग्रामीणों से बच्चो को स्कूल भेजने के लिये की अपील
जिले के सबसे कम प्रतिशत साक्षरता वाली गांव कटिया विकास खंड हालिया में स्कूल चलो अभियान में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने अभिभावकों एवम समस्त ग्रामीणों से अपील किया की वो हर बच्चे को स्कूल जरूर भेजे और साक्षरता प्रतिशत बढाने में प्रयासरत रहे। साथ में बीडीओ हालिया, प्रधान संघ अध्यक्ष शिवलाल, मतवार गांव प्रधान, एवं अन्य प्रधान।