VIRENDRA GUPTA 9453821310-
आज दिनांक 26.01.2021 को समय करीब 11.30 बजे थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत दुर्गापुर चौराहे के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली देहात मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक अभिषेक बिन्द पुत्र अमरजीत निवासी धन्नीपट्टी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर उम्र करीब-20 वर्ष तथा घायल पैदल चल रहे रवि बिन्द पुत्र रमाशंकर बिन्द निवासी दुर्गापुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर उम्र करीब 20 वर्ष को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय ले जाया गया । जहां चिकित्सको द्वारा रवि बिन्द उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा अभिषेक बिन्द उपरोक्त को ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर किया गया है । थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में एक की गई जान एक गंभीर घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5