*1-* *थाना लालगंज पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल की चोरी कर उसके कल पुर्जो की अदला-बदली कर बेचने वाला पांचवां अभियुक्त गिरफ्तार —*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 07.02.2021 को थाना लालगंज पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तो को चोरी की 03 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व उसके पार्ट के साथ गिरफ्तार किया गया था । जो आपस में मिलकर योजना बनाकर जनपद के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराते थे तथा उनके पार्टो की अदला बदली कर विक्रय करने का काम करते थे । जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत गिरफ्तार चारों अभियुक्तो को जेल भेजा गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 22.06.2021 को व0उ0नि0 रामेश्वरनाथ यादव मय हमराह हे0का0 अशोक भारती द्वारा पांचवें वांछित अभियुक्त छोटू निवासी दुबहा बिहसड़ा थाना जिगना मीरजापुर को बनकट तिराहा माण्डा रोड के पास से समय 08.35 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 20 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान किया गया । जिनका थानावार विवरण निम्न है-*
थाना को0कटरा-03
थाना को0देहात-03
थाना चील्ह-02
थाना कछवां-01
थाना पड़री-01
थाना जमालपुर-02
थाना मड़िहान-05
थाना जिगना-01
थाना हलिया-02