9453821310-
स्वतंत्रता एवं रक्षाबंधन पर्व पर बड़ी तादाद में यात्रा कर रहे जनमानस की जान माल के सुरक्षा इंतजामों की कड़ी में आज दिनांक 14.8.19 को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रखते हुए उच्चधिकारियों द्वारा निर्गत सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दिशा- निर्देशो के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ रजनीश राय द्वारा, निरीक्षक जीआरपी से उदय शंकर कुशवाहा व सिविल पुलिस के एन्टी सबोटाज चेकिंग(AS चेकिंग) Dog Squad के साथ संयुक्त रूप से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें,पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग, स्टेशन परिसर ,प्लेटफार्म्स,गाड़ियों तथा स्टेशन एरिया में यात्रियों के सामान आदि को Dog स्क्वाड व HMD से चेकिंग किया गया, हालांकि चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु का नजर नही आना यात्रियों एवं मिर्जापुर वासियों के लिए राहतपूर्ण खबर है|
यात्रियों के सामान आदि को HMD से चेकिंग किया गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5