समाचारयुवती को षड्यंत्र के तहत बहला फुसलाकर भगाने से सम्बन्धित 02 अभियुक्त...

युवती को षड्यंत्र के तहत बहला फुसलाकर भगाने से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

*1.थाना चिल्ह पुलिस द्वारा युवती को षड्यंत्र के तहत बहला फुसलाकर भगाने से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार -*
थाना चिल्ह, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 07.10.2023 को थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-128/23 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपह्रता की बरामदगी करने हेतु थानाध्यक्ष चिल्ह को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 09.10.2023 को उ0नि0 चन्द्र कान्त तिवारी मय पुलिस बल द्वारा थाना चिल्ह पर पंजीकृत मु0अ0सं0-128/23 धारा 363,366,120 बी भादवि से सम्बन्धित अपह्रता की बरामदगी करते हुए 02 नफर अभियुक्तगण 1. आमिल पुत्र अबदुल रऊफ उर्फ छेदी पेंटर निवासी ग्राम सेमुही रामपुर थाना जनपद जौनपुर व 2. फरीदा पत्नी महमुद निवासिनी जलालपुर माफी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद —*
थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 07.10.2023 को वादी केशव चन्द्र कसेरा पुत्र श्री जगदीश प्रसाद निवासी बसही बजार, बड़ी माता गली थाना को0शहर जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के गोदाम में घुसकर सजावट का समान आदि चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-253/2023 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए चोरी के सामान की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0कटरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी के क्रम में आज दिनांकः 09.10.2023 को उप-निरीक्षक बुद्धिसागर यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से 02 अभियुक्तों 1. उमाशंकर उर्फ पिन्टु शर्मा पुत्र स्व0 त्रिपुरारी शर्मा निवासी नयपुरवा अनगढ़ रोड़ थाना को0कटरा मीरजापुर व 2. महेन्द्र यादव उर्फ मट्टन पुत्र स्व0 रंगीला लाल यादव निवासी बेलखरीया का पुरा दुर्गाबाजार थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का 250 पीस लोहे का चौकोर पाइप का टुकडे, 06 पीस लोहे का गोल स्टेण्ड व 01 पीस लोहे का चौकोर स्डेण्ड बरामद किया गया । थाना को0कटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-253/2023 धारा 380,411,457 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः09.10.2023 को उप-निरीक्षक सदाशिव राय व उ0नि0 उदय नरायन कुशवाहा मय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी 1. छवि बिन्द पुत्र हब्बू निवासी विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर, 2. बब्लू पुत्र पंचू, 3. सत्तन पुत्र पंचू निवासीगण कंतित पूरवा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0देहात-07
थाना चिल्ह-02
थाना कछवां-01
थाना पड़री-01
थाना लालगंज – 03
थाना ड्रमण्डगंज-05

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं