
यूसी मास मैथमेजिक मिर्जापुर के तत्वावधान में 14वी अबेकस एंड मेंटल अर्थमैटिक प्रतियोगिता का आयोजन लाल डिग्गी स्थित रोटरी क्लब में किया गया जिसमें लाल डिग्गी स्थित मैथमेटिक सेंटर के लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया। एवं लिखित एवं पहाड़ा सुनाने की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें अर्चना खंडेलवाल द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और अपना स्थान बनाया ।विजय
बच्चों का नाम राघव कसेरा ,मिशिता अग्रवाल ,आदित्य त्रिपाठी ,स्वास्तिक गोस्वामी ,अभ्युदय चतुर्वेदी , वृंदा अग्रवाल ,रक्षित अग्रवाल ,जीनत फातिमा ,व अन्य रहे मौखिक प्रतियोगिता में अथर्व अग्रवाल व राघव कसेरा रहे व पहाड़ा सुनाने की प्रतियोगिता में आदित्य राय ,सार्थक गुप्ता ,आदिति त्रिपाठी पाठी रहे। इस कार्यक्रम का संचालन अर्चना खंडेलवाल ने किया व मुख्य अतिथि में कुमकुम खंडेलवाल, रिचा मेनी और सभी बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए होता है सभी का आभार प्रकट किया गया और बच्चों को बधाई दी गई