समाचारराजू गुप्ता व निशांत जयसवाल को जीआरपी मिर्जापुर ने धर दबोचा

राजू गुप्ता व निशांत जयसवाल को जीआरपी मिर्जापुर ने धर दबोचा



दिनांक-11.08.2022 अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे सिदार्थ शंकर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनो, सर्कुलेटिग एरिया एंव ट्रेनो मे बढती चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह के निर्देशन मे निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह चौकी जीआरपी चोपन ,उ0नि0 विनोद कुमार सिंह चौकी जीआरपी चोपन व उ0नि0 बाढू यादव प्रभारी चौकी जीआरपी रेनुकूट मय हमराह,हे0का0 नितिन कुमार यादव, का0रामबृक्ष सिंह यादव,का0आनन्द कुमार,का0अमित कुमार सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन चोपन क्रासिंग के पास से दिनांक 11.08.2022 को समय 19.05 बजे 03 शातिर अभियुक्त 1.राजू गुप्ता निवासी मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र मूल पता केशवपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र 37 वर्ष, 2. आजाद निवासी छोटा मिर्जापुर नरईपुर के पास थाना अदलाहट जनपद मिर्जापुर उम्र 21 वर्ष, 3. निशान्त जायसवाल उर्फ गोलू निवासी डाडी राम रोड पड़री बाजार थाना पड़री जपनद मिर्जापुर उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः अभियुक्त 1. राजू गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से प्राप्त 04 अदद मोबाइल क्रमशः 1. नोकिया कम्पनी रंग नीला IMEI No. (1) 355791102246548 (II) 355791102246551, 2. जीओनी रंग काला IMEI No. (1) 355186762374377 (II) 355186767374372, 3. ओपो कम्पनी रंग काला IMEI No. (1) 867059055706798 (II) 867059055706780, 4. विवो रंग गहरा नीला IMEI नं0 (1) 869311043110718 (II) 869311043110700, 2. अभियुक्त आजाद उपरोक्त के कब्जे से प्राप्त 04 अदद मोबाइल क्रमशः 1. जिओमी MI रंग हल्का गोल्डेन IMEI No. (1) 866616044673230 (II) 866616044673248, 2. ओप्पो रंग काला IMEI No. (1) 866455030050578 (II) 866455030050560, 3. सैमसंग रंग गहरा हरा IMEI No. (1) 355692117348172 (II) 355693117348170, 4. रेडमी C3 रंग गहरा नीला IMEI No. (1) 868384051617875 (II) 868384051817883,3.अभियुक्त निशान्त उर्फ गोलू के कब्जे से प्राप्त 08 अदद मोबाइल क्रमशः 1. विवो रंग काला IMEI No. (1) 866045049093774 (II) 866045049093766, 2. विवो कम्पनी रंग आसमानी IMEI No. (1) 864706043106514 (II) 864706043106506, 3. नोकिया कम्पनी रंग काला IMEI No. (1) 355844090717481 (II) 355844093727487, 4. ओपो कम्पनी रंग आसमानी IMEI No. (1) 862719043271230 (II) 862719043271222 5. ओपो कम्पनी रंग गहरा नीला IMEI No. (1) 860591048229055 (II) 860591048229048, 6. विवो कम्पनी रंग लाल IMEI No. (1) 861001048527150 (II) 861001048527143, 7. Comio कम्पनी रंग हल्का स्लेटी जिसका स्क्रीन टूटा हुआ IMEI नं0 ज्ञात नही, 8. विवो कम्पनी का रंग हरा IMEI नं0 ज्ञात नही । उपरोक्त अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद 15 अदद चोरी की मोबाइल भिन्न–भिन्न कम्पनियों व रंग व चोरी 01 अदद मोटर साइकिल हीरो सूपर स्प्लेन्डर नं0 UP 64 AK 4422 व इंजन नं0 JA05EGHGL05133 के अन्तर्गत धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 बरामद में हुआ व अभियुक्त निशान्त जायसवाल उर्फ गोलू के पास से बरामद मोबाइलो में से क्र0सं0 06 पर अंकित मोबाइल vivo कम्पनी रंग लाल जिसका IMEI No. (1) 861001048527150 (II) 861001048527143 जो कि मुकदमा अ0सं0 42/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बंधित है । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण राजू गुप्ता,आजाद व निशान्त जयसवाल उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओ में चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
अभियुक्त गण का नाम पता-
1. राजू गुप्ता निवासी मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र मूल पता केशवपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र 37 वर्ष ।
2. आजाद निवासी छोटा मिर्जापुर नरईपुर के पास थाना अदलाहट जनपद मिर्जापुर उम्र 21 वर्ष
3.निशान्त जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र निवासी डाडी राम रोड पड़री बाजार थाना पड़री जनपद मिर्जापुर 19 वर्ष
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0सं0 68/22 धारा 411/414/413/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर
अनावरित अभियोग-
1. मु0अ0सं0 42/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर ।
माल बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त 1. राजू गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से प्राप्त 04 अदद मोबाइल क्रमशः 1. नोकिया कम्पनी रंग नीला IMEI No. (1) 355791102246548 (II) 355791102246551, 2. जीओनी रंग काला IMEI No. (1) 355186762374377 (II) 355186767374372, 3. ओपो कम्पनी रंग काला IMEI No. (1) 867059055706798 (II) 867059055706780, 4. विवो रंग गहरा नीला IMEI नं0 (1) 869311043110718 (II) 869311043110700, 2. अभियुक्त आजाद उपरोक्त के कब्जे से प्राप्त 04 अदद मोबाइल क्रमशः 1. जिओमी MI रंग हल्का गोल्डेन IMEI No. (1) 866616044673230 (II) 866616044673248, 2. ओप्पो रंग काला IMEI No. (1) 866455030050578 (II) 866455030050560, 3. सैमसंग रंग गहरा हरा IMEI No. (1) 355692117348172 (II) 355693117348170, 4. रेडमी C3 रंग गहरा नीला IMEI No. (1) 868384051617875 (II) 868384051817883,3.अभियुक्त निशान्त उर्फ गोलू के कब्जे से प्राप्त 08 अदद मोबाइल क्रमशः 1. विवो रंग काला IMEI No. (1) 866045049093774 (II) 866045049093766, 2. विवो कम्पनी रंग आसमानी IMEI No. (1) 864706043106514 (II) 864706043106506, 3. नोकिया कम्पनी रंग काला IMEI No. (1) 355844090717481 (II) 355844093727487, 4. ओपो कम्पनी रंग आसमानी IMEI No. (1) 862719043271230 (II) 862719043271222 5. ओपो कम्पनी रंग गहरा नीला IMEI No. (1) 860591048229055 (II) 860591048229048, 6. विवो कम्पनी रंग लाल IMEI No. (1) 861001048527150 (II) 861001048527143, 7. Comio कम्पनी रंग हल्का स्लेटी जिसका स्क्रीन टूटा हुआ IMEI नं0 ज्ञात नही, 8. विवो कम्पनी का रंग हरा IMEI नं0 ज्ञात नही । उपरोक्त अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद 15 अदद चोरी की मोबाइल भिन्न–भिन्न कम्पनियों व रंग व चोरी 01 अदद मोटर साइकिल हीरो सूपर स्प्लेन्डर नं0 UP 64 AK 4422 व इंजन नं0 JA05EGHGL05133 के अन्तर्गत धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 बरामद में हुआ व अभियुक्त निशान्त जायसवाल उर्फ गोलू के पास से बरामद मोबाइलो में से क्र0सं0 06 पर अंकित मोबाइल vivo कम्पनी रंग लाल जिसका IMEI No. (1) 861001048527150 (II) 861001048527143 जो कि मुकदमा अ0सं0 42/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बंधित बरामद हुआ है ।
अपराधिक इतिहास-
1. राजू गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी मारकुण्डी थाना चोपन जनपद सोनभद्र मूल पता केशवपुर थाना चुनार जनपद मिर्जापुर उम्र 37 वर्ष
मु0अ0सं0- 68/22 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 थाना जीआरपी मिर्जापुर
2. आजाद पुत्र स्व0 गुलगुल निवासी छोटा मिर्जापुर नरईपुर के पास थाना अदलाहट जनपद मिर्जापुर उम्र 21 वर्ष
मु0अ0सं0- 68/22 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 थाना जीआरपी मिर्जापुर
3. निशान्त जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी डाडी राम रोड पड़री बाजार थाना पड़री जनपद मिर्जापुर 19 वर्ष
1. मु0अ0सं0- 68/22 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 थाना जीआरपी मिर्जापुर
2. मु0अ0सं0- 42/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर
बरामद शुदा माल की कीमत- कुल कीमती लगभग 3,22000/- रुपये
अपराध करने की तरीका- रेलवे स्टेशन एव ट्रेनो से यात्रा कर रहे यात्रियो के सामान की चोरी करना ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह चौकी जीआरपी चोपन थाना जीआरपी मिर्जापुर
2. उ0नि0 विनोद कुमार सरोज प्रभारी जीआरपी चोपन थाना जीआरपी मिर्जापुर
3. उ0नि0 बाढू यादव चौकी जीआऱपी राबर्टगंज थाना जीआरपी मिर्जापुर
4. हे0का0अशोक कुमार सिंह चौकी जीआरपी चोपन
5. हे0का0 नितिन कुमार यादव चौकी जीआरपी चोपन
6. का0 रामबृक्ष सिंह यादव चौकी जीआरपी चोपन
7. का0 अमित कुमार सिंह चौकी जीआरपी चोपन
8. का0 आनन्द कुमार चौकी जीआरपी चोपन

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं