समाचारराज गद्दी समारोह में पहुंची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल-MIRZAPUR

राज गद्दी समारोह में पहुंची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल-MIRZAPUR

27 अक्टूबर 2018 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री/जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने श्री गणेशगंज रामलीला समिति श्री गणेशगंज, मीरजापुर द्वारा राज तिलक, राज गद्दी समारोह में पहुंची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रभु श्रीराम माता सीता, भरत, शत्रुधन को पुष्प मल्यार्पण कर आरती की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनन्दन किया उपस्थित रामलीला समिति के सदस्यों आम जनता को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम जी ने आसुरी शक्तियों का विनाश कर धर्म की स्थापना की राज्य सभा सांसद रामसकल ने सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रभु श्रीराम माता सीता हर नार नारी के लिए आदर्श प्रभु श्रीराम माता सीता का धरती पर पूरा जीवन हर नर नारी के लिए परिवारिक जीवन के लिए आज अनुशरण करने की जरूरत है। राज तिलक राज गद्दी समारोह में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल , भाजपा राष्ट्रीय कार्य सदस्य लालबहादुर सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, दीपचन्द्र सोनी, श्याम सुन्दर केशरी, निर्मला राय, , नितिन विश्वकर्मा, रवि शंकर साहू, नित्यानन्द स्वामी, मनोज दमकल, सभासद नरेश जायसवाल, उमा जायसवाल आदि प्रमुख लोग रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं