वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
मिर्जापुर में आज रिकॉर्ड सड़क हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गवाई तो कई जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझते नजर आए महाशिवरात्रि के दिन सड़क पर चलना कई लोगों के लिए मौत की सवारी साबित हुई कुछ लोगों ने आज हुए तमाम सड़क हादसों एक घटना के पीछे नशीली सामग्रियों के प्रयोग की आशंका व्यक्त करते देखे गए हादसों के पीछे क्या रहा वास्तविक कारण यह तो जांच का विषय लेकिन सड़क हादसे में शिकार हुए लोगों की दुर्दशा जिसने भी देखी दुख व्यक्त किया। सड़कों पर कभी कभी गलती कोई और करता है भुगतना कोई और है आज इस कहावत को चरितार्थ होते हुए भी लोगों ने देखा कई हादसे हुए जो लोगों को दुखी कर गया मां और मासूम बेटी की एक साथ मौत से कईयों के दिल पसीज गए।
*आज दिनांक 11.03.2021 को समय लगभग 19.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत रार्वट्सगंज से मीरजापुर मार्ग पर कुनमिया जंगल के पास एक ट्र्क में पीछे से टेम्पो (आटो) ने टक्कर मार दिया जिससे टेम्पो में सवार कुल 12 लोग घायल हो गये, सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान ले जाया गया जहां चिकित्सक नें मुकुन्द बनवासी पुत्र मगरु बनवासी निवासी दाती थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र-22 वर्ष को मृत घोषित कर दिया व रजवन्ती पत्नी दया निवासी हरदिया थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र-60 वर्ष को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, अन्य 10 लोगो को हल्की चोटे आयी है, जिनका उपचार चल रहा है, थाना मड़िहान पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*