1- थाना लालगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 03 आरोपी गिरफ्तार—
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 11.11.2021 को वादी हरिनाथ कौल पुत्र लछनधारी निवासी पुरवा थाना लालगंज मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-278/2021 धारा 498ए, 304बी, 328 भादवि व ¾ डीपी एक्ट बनाम संजय कौल पुत्र बड़े लाल निवासी लालापुर बस्तरा पाण्डेय थाना लालगंज मीरजापुर आदि 03 नफर पंजीकृत की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना को कारित करने वाले अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरी0 लालगंज को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 04.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज राम नरायन राम मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त संजय कौल पुत्र बड़े लाल कौल, राजू पुत्र बड़े लाल व मन्ने लाल पुत्र लूलूर निवासीगण लालापुर बस्तरा पाण्डेय थाना लालगंज मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.08.2022 को उ0नि0 श्रीराम सिंह मय हमराह द्वारा वारंटी दीपचन्द्र पुत्र बल्लू निवासी पजरा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.08.2022 को उ0नि0 सदानन्द सिंह मय हमराह द्वारा वारंटी बब्लू उर्फ गुड्डू पुत्र रामअचल चौहान निवासी दुर्गाजी पहाड़ी पट्टी कला थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर व वारंटी अयुब पुत्र स्व0 करमुल्ला निवासी पट्टी खुर्द थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.08.2022 को उ0नि0 जयदीप सिंह मय हमराह द्वारा वारंटी किशन कुमार उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी ढलनीया थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 04.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक पड़री माधव सिंह मय हमराह द्वारा वारंटी बाजन पुत्र स्व0 देवदत्त निवासी सगबना थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0शहर-03
थाना पड़री-03
थाना अहरौरा-01
थाना हलिया-02
थाना मड़िहान-02