*थाना मड़िहान व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 40 शीशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान आबकारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र क्षेत्र चतुर्थ जनपद मीरजापुर व उ0नि0 सुभाषचन्द्र य़ादव थाना मड़िहान मयहमराह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिरी सूचना के आधार पर ग्राम कलवारी में एक व्यक्ति अपने दुकान में छिपा कर अवैध शराब की ब्रिकी कर रहा है, इस सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 17.07.2020 को समय 08.45 बजे ग्राम कलवारी से अभियुक्त दिलीप कुमार वैश्य पुत्र जोखू राम वैश्य निवासी कलवारी थाना मड़िहान मीरजापुर को गिरफ्तार कर उसके जुते चप्पल की दुकान में छिपाकर ब्रिकी के लिए रखे कुल 40 अदद शराब की शीशी (प्रत्येक 200 एमएल) (10 अदद ब्लु लाइम देशी शराब व 30 अदद एटपीएम अग्रेजी शराब) कुल 08 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया इस संबंध में थाना मड़िहान पर मु0अ0स0-121/2020 धारा 420,255,256 भा0द0वि0 व धारा 60,63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
होम समाचार