लावारिस बैल ने किया युवक पर हमला, घायल

33

राजगढ़ , मिर्जापुर। स्थानीय क्षेत्र में लावारिस पशुओं की बढ़ती तादात लोगों के लिए परेशानी के साथ अब खतरा भी बनने लगी है। रविवार सुबह विकास खंड क्षेत्र के करौदा गांव में लावारिस बैल ने नेत्रहीन युवक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया । जानकारी के अनुसार कराैदा निवासी नेत्रहीन कृष्ण कुमार उर्फ केसा भातती (42) पुत्र कल्लू अपने घर से किसी काम से गांव में जा रहे थे कि लावारिस बैल ने पीछे से हमला कर दिया। इससे वह बुरी घायल हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह नेत्रहीन युवक को बैल से बचाया ।नेत्रहीन युवक भीख मांग कर किसी तरह जिवकाेपार्जन करता था । बैल के हमले से घायल नेत्रहीन युवक को उपचार के लिए राजगढ़ संपादक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया । ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में काफी संख्या में लावारिस पशु घूम रहे हैं। ये पशु किसानों की फसलों को चौपट तो कर ही रहे हैं। साथ ही राहगीरों पर हमला उन्हें घायल भी कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से लावारिस पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न घटे।