आज दिनांकः09.08.2023 को सुबह थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लोंहदी कलां हनुमान मंदिर के पास पर सीमेंटेड चेयर पर एक व्यक्ति के मृत अवस्था में होने की सूचना पर पुलिस
उच्चाधिकारी व थाना को0देहात पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया गया । मृतक के पास से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ जिसपर ऋषि खत्री उर्फ रोहित खत्री पुत्र राकेश खत्री निवासी कोहरान गली लालडिग्गी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र
करीब-37 वर्ष अंकित है । मृतक के परिजन मौके पर उपस्थित हैं । थाना को0देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।