छानबे।- वन छेत्र में चल रहा है अबैध खनन में वाचर और जायका समिति केअध्यक्ष वसीम खान व जयका समिति के सदस्यों को लेकर की छापे मारी जिसमे अबैध खनन करते संतलाल पुत्र खदेरू व कल्लन पुत्र परानू को पकड़ कर रेंजर लालगंज को अवगत कराएं ।सूचना पर रेंजर रमेश चंद्र यादव व वन दरोगा विनयेन्द्र कुमार यादव रामसुरेश शुकला लालचन्द्र मौर्या वन रछक पिंटू और अहद मौके पर पहुच गए ।दोनो को पकड़ कर रेंजर आवश्यक कार्यवाही हेतु लालगंज रेंज ले गए ।सबसे मुख्य मामला यह है जिस वन दरोगा का यह छेत्र है और उनके घर से मात्र 3या 4 किलो मीटर की दूरी पर खनन हो रहा था ।परन्तु वह वन दरोगा महोदय सबसे बाद में पहुचे वह भी रेंजर के पहुचने में बाद ।जो छेत्र में चर्चा का विषय बना है ।
वन छेत्र में चल रहा है अबैध खनन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5