
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा मुहर्रम पर्व पर ताजिया व कर्बला स्थल आदि का निरीक्षण/भ्रमण कर लिया गया जायजा तथा सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश—*
आज दिनांकः 05.07.2025 को “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाई चारे को कायम रखते हुए निर्बाध रुप से सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद के थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम नारायणपुर व गरौड़ी में रखे जाने वाले ताजिया व कर्बला स्थलों सहित विभिन्न स्थानों पर भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान धर्मगुरूओं व स्थानीय लोगो से वार्ता कर त्यौहार को हर्षोल्लास व शान्तिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए मनाने की अपील की गयी । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रमणशील रहकर मुहर्रम पर्व पर जुलूस/कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिये गये निर्देश ।