वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
छानबे विधायक द्वारा किया गया खाद्य न वितरण-
आज दिनांक 28/04/20 को छानबे विधायक एवं जिला विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण द्वारा ग्राम पंचायत किशुनपुर छानबे के मुसहर बस्ती में कम्यूनिटी किचन द्वारा भोजन कराया गया ,तत्पश्चात सभी जरुरतमंद परिवारों को आटा चावल आलु प्याज,सरसो तेल,कद्दू,मसाले,नमक दाल , साबुन, का वितरण किया गया तथा फलो के रुप में तरबूज़ ,संतरा एवं केले का वितरण किया गया ।तत्पश्चात विधायक राहुल प्रकाश कोल ने उस ग्राम सभा मे बने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बने 5 मुसहर आवासो को भी देखा,इस पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि ये अपने आप मे एक माँडल आवास है उनके द्वारा बीडिओ अजितेन्द्र नारायण के नेतृत्व की तारीफ की गयी और ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीकृष्ण उपाध्याय, ग्राम प्रधान संतोष तिवारी,तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक के काय॔ की सराहना की।इस अवसर पर राजाराम उपाध्याय, अवनिश यादव,जयप्रकाश तिवारी, संदीप सिंह उपस्थित थे।