समाचारविधायक राहुल प्रकाश द्वारा असहाय निर्बल वर्ग को कंम्बल वितरण-MIRZAPUR

विधायक राहुल प्रकाश द्वारा असहाय निर्बल वर्ग को कंम्बल वितरण-MIRZAPUR

9453821310-छानबे जिगना मां त्रिपुर सुंदरी पब्लिक स्कूल लालापुर मे स्व डाक्टर द्वारिका नाथ द्विवेदी के स्मृति मे विश्व मानव समता षरिषद के तत्वावधान मे गरीब असहाय निर्बल वर्ग को कंम्बल वितरण मुख्य अतिथि विधायक राहुल प्रकाश व स्कूल की डायरेक्टर निशा द्विवेदी द्वारा किया गया ।मुख्य अतिथि राहुल प्रकाश ने स्व डी एन द्विवेदी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक राहुल प्रकाश ने कहा कि ठंड शुरू होते ही समय से गरीबों असहायों को ठंड से बचाव के लिए दिए गए ऊनी कंम्बल से उनकी ठंड कट जायेगी और यह एक पुनीत कार्य है इस तरह के कार्य में हांथ बढाना अच्छा कार्य है ।स्कूल की डायरेक्टर निशा द्विवेदी ने कहा कि संस्था गरीबों व असहायों के लिए हमेशा किसी न किसी प्रकार से मदद करने मे लगी रहती है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद मोहन मिश्र व विशिष्ट अतिथि रहे । इस मौके पर अंगराज सिंह दामोदर पांडेय करमेश तिवारी शिव प्रसाद दुबे सिम्पू सिंह सुजीत मोदनवाल कुलदीप पटेल सूरज सिंह आदि मौजूद रहे ।भोजपुरी गायक पंकज राज ने अपनी गीतो भजनो से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया ।कार्यक्रम के लगभग सौ गरीब लोगों को कम्बल दिया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं