समाचारविन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत अखाड़ा घाट पर दर्शनार्थी रामजन्म यादव की डूब कर मौत

विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत अखाड़ा घाट पर दर्शनार्थी रामजन्म यादव की डूब कर मौत

आज दिनांक 14.11.2023 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत अखाड़ा घाट पर एक दर्शनार्थी रामजन्म यादव पुत्र अंगद यादव निवासी हरईया थाना कप्तानगंज जनपद आजमगंढ उम्र करीब 36 वर्ष की स्नान करते समय डूबने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरो की मदद से रामजन्म उपरोक्त की तलाश कर अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं