प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की आहूत की गयी बैठक
स्वीकृत आवेदन पत्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए 15 दिवस के अन्दर अवशेष आवेदन पत्रों को कराए सत्यापन -मुख्य विकास अधिकारी
मीरजापुर 04 सितम्बर 2024- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से सम्बन्धित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, उपाध्यक्ष भाजपा राम कुमार विश्वकर्मा, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार के अलावा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग के द्वारा बताया गया कि जनपद में 12 हजार प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष कुल 36070 आवेदन प्राप्त हुए है। प्रथम चरण सत्यापन के पश्चात कुल 08 हजार आवेदन पत्रों पर स्वीकृति प्रदान की गयी। विकास खण्डों/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों से पी0एम0 विश्वकर्मा पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों को प्रथम चरण सत्यापन पूर्ण होने के पश्चात द्वितीय चरण सत्यापन हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति सहमति के पश्चात तृतीय चरण के लिए आवेदन पत्रो को अग्रसारित करने पर चर्चा की गयी। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि ट्रेड दर्जी एवं राजमिस्त्री के लिए गुरू परम्परा के अन्तर्गत प्रथम चरण का पुनः सत्यापन तथा विकास खण्डों व नगर पालिकाओं/नगर पंचायतों द्वारा प्रथम चरण के सत्यापन की सूची अभी तक प्राप्त नही हुई है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को अविलम्ब सत्यापन पूर्ण करते हुए 15 दिवस के अन्दर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला अध्यक्ष भाजपा एवं उपाध्यक्ष भाजपा रामकुमार विश्वकर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि स्वीकृति प्रदान किए गए लाभार्थियों की सूची मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्घ नही कराया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि कार्यवृत्ति जारी होने के पूर्व सभी स्वीकृत लाभार्थियों की ब्लाकवार सूची जनप्रतिनिधिगणों को उपलब्ध करा दिया जाए। इस अवसर पर प्रबन्धक लीड बैंेक के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।