जहा एक और पूरा जनपद( मिर्ज़ापुर) को सर्वाधिक मतदान कराने के लिए प्रयासरत है वही विधान सभा मझवा गाव उमरिया के लोग मतदान का बाहिसकर की घोसड़ा करके सर्वाधिक मतदान में अपना नाम दर्ज कराने की जिला प्रसासन की योजना को प्रभावित करने में लग गए है |
मिर्ज़ापुर मंझवा विधानसभा क्षेत्र के उमरिया गाँव के लोगों ने इस बार विधानसभा चुनाव में वोटिंग न करने का मन बनाया है ।ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई वर्षों से हर वर्ष चुनाव में नेता नहर में पानी पहुँचाने का वादा करते है लेकिन चुनाव के बाद कोई भी नेता हम किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं देता ।यदि चुनाव के पूर्व पानी नहर में नही छोड़ा जाता तो हम ग्रामीण वोटिंग नही करेंगे जिससे नहर क्षेत्र में पड़ने वाले समस्त गाँव वासी इस मिशन में शामिल होकर वोट का बहिष्कार करेगें
देखिये किन छेत्र के लोग वोटिंग न करने का मन बना रहे है -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5