समाचारशंकराचार्य के आशीर्वाद वचन की वर्षा होगी-बंसी शुक्ला

शंकराचार्य के आशीर्वाद वचन की वर्षा होगी-बंसी शुक्ला

मिर्जापुर आमघाट स्थित रायपुर पोख्ता गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उक्त आयोजन 10 मार्च 2019 से 18 मार्च 2019 तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में हरीश चंद्र शुक्ला एवं बंसी शुक्ला ने बताया कि दिनांक 10 मार्च 2019 को कलश यात्रा शोभा यात्रा प्रातः 9:00 बजे से आम घाट स्थित मंदिर से निकाला जाएगा। दिनांक 11:03 2019 से 17 ,3, 2019 तक शंकराचार्य आशीर्वाद वचन की वर्षा होगी जिसके लिए दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, तथा गुरु दीक्षा एवं पादुका पूजन प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक चलता रहेगा । आचार्य मृत्युंजय त्रिपाठी के द्वारा प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे तक श्रीमद् भागवत मूल परायण की जानकारी दिया गया है। कार्यक्रम के आयोजक श्री काशी धर्म पीठ जन कल्याण समिति रायपुर पुख्त आमघाट ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपेक्षा किया है कि इस पुनीत जनहित लोक हित ज्ञान यज्ञ महोत्सव में शामिल होकर पुण्य के भागी बने। कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए दो नंबरों को सार्वजनिक किया गया है ताकि आम जनमानस इन नंबरों का लाभ लेकर सरलता से कार्यक्रम व कार्यक्रम स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 9919 30 9195 व 9696 9633 43

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं