शंकराचार्य के प्रतिनिधि रामदेवानंद सरस्वती विंध्यवासिनी धाम पहुंचे-MIRZAPUR

105

9453821310-वृंदावन से चलकर मिर्ज़ापुर पहुंचे शंकराचार्य के प्रतिनिधि रामदेवानंद सरस्वती ने आज मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन कर देश के नेताओं के सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना किया पत्रकार वार्ता के दौरान शंकराचार्य प्रतिनिधि ने सरकार को चेताया की एससी एसटी एक्ट बिल को संशोधित करके संसद में लागू करने से समाज में विद्वेष की भावना प्रबल हुई है। जिस तरीके से सरकार ने sc-st एक्ट को संसद में पास कराया उसी तरीके से राम जन्मभूमि मसले पर भी राम मंदिर बनाने के लिए संसद का सहारा लेकर तत्काल किए वादों को मोदी सरकार को निभाना चाहिए। संत समाज ही नहीं अपितु हिंदू वर्ग भी भारतीय जनता पार्टी को मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए राम मंदिर मुद्दे गौ रक्षा पर खुला समर्थन दिया था ।समय रहते यदि सरकार इन विषयों पर निर्णय नहीं लेती तो घोर परिणाम चुनावी अंजाम में परिलक्षित हो सकते हैं ।इसी तरीके से साधु तिवारी ने भी एससी एसटी एक्ट को संशोधन कर नियम लागू किए जाने व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की घोर निंदा की है।
स्वामी रामदेवानंद सरस्वती ने विंध्याचल दर्शन पूजन करने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष साधू तिवारी के आवास पर पहुंचे ,जहां उनसे साधु तिवारी ने भी सपरिवार आशीर्वाद प्राप्त किया |साथ ही आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी रामदेवानंद सरस्वती का आशीर्वाद लिया | मौके पर एडवोकेट तरुण, तूफानी तिवारी ,अभय आदि लोग उपस्थित रहे|