अंततः शहर कोतवाली थाना के प्रभारी भुवनेश्वर पांडे को थाने से हटा दिया गया है अब उनको क्राइम ब्रांच की टीम में शामिल कर लिया गया है ।तो वहीं अरुण कुमार यादव को थाना चिल्ह से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर की जिम्मेदारी दी गई है उसी क्रम में अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना विंध्याचल को पीआरओ की जिम्मेदारी दी गई है अविनाश सिन्हा क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक थाना विंध्याचल बनाए गए हैं रमेश यादव पीआरओ को प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्ह की जिम्मेदारी दी गई है ,किरण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक मड़िहान क्राइम ब्रांच सर्विलांस की जिम्मेदारी दी गई है ,विजय शंकर पटेल प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना को थाना मड़िहान की जिम्मेदारी दी गई है ,राम सुमेर सरोज पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना बनाए गए हैं राजीव सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार से क्राइम ब्रांच इन्वेस्टीगेशन विंग की जिम्मेदारी दी गई है कमलेश कुमार पाल पुलिस चौकी संतनगर को लालगंज से प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार बनाए गए हैं ,निरीक्षक वैभव सिंह को थाना अहरौरा से प्रभारी यातायात की जिम्मेदारी दिया गया है ,और उप निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर प्रभारी यातायात से थानाध्यक्ष अहरौरा के पद से नवाजा गया है।
शहर कोतवाल हटाए गए मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5