दिनांक 10.08.2020 को समय करीब 22.10 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत शास्त्री ब्रिज पुलिस चौकी के बगल में तिराहे पर मोटर साइकिल यूपी 63 एएल 4289 चालक करण यादव पुत्र दीपक लाल यादव निवासी चील्ह थाना चील्ह जनपद मीरजापुर उम्र करीब 26 वर्ष, की सामने से आ रहे वाहन की (लाइट) रोशनी से विचलित होकर बैरियर से टकरा गए और घायल हो गए , जिन्हे चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज द्वारा चौकी पर तैनात अन्य कर्मचारीगण की मदद से तत्काल इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय सदर लाया गया , जहां दवा इलाज चल रहा है परिजनों को सूचना दें दी गयी है ।
शास्त्री ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पुलिस की मदद से पहुंचाया गया मिर्जापुर जिला अस्पताल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5