समाचारशिक्षा की मनोवैज्ञानिकता एवं साहित्य" पर आधारित प्रथम सोपान का सेमीनार संपन्न...

शिक्षा की मनोवैज्ञानिकता एवं साहित्य” पर आधारित प्रथम सोपान का सेमीनार संपन्न हुआ

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 8213 10
राष्ट्रीय सेमीनार के प्रथम सोपान का कार्यक्रम संपन्न*
*********************************************
एस.एस.पी.पी. डी.पी.जी .कॉलेज, मड़िहान , मीरजापुर, उत्तर प्रदेश
के द्वारा आयोजित “शिक्षा की मनोवैज्ञानिकता एवं साहित्य” पर आधारित प्रथम सोपान का सेमीनार संपन्न हुआ जिसमें देश के लगभग चार दर्जन से अधिक शिक्षाविद सम्मिलित हुए। संचालन कर रहे हैं डॉ.भुवनेश्वर दूबे ने बताया कि लाक डाउन में भी अपने को उर्जित किये रहें, यहीं इस वेबिनार का उद्देश्य है। इस अवसर पर “सर्च लुक” शोध पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ. बृजेश कुमार सिंह “महादेव” ने कहा कि हर कार्य मनोवैज्ञानिकता से प्रभावित है, समय के साथ कार्य की प्रवृत्ति बदल जाती है। जैसे आज के दौर में ऑनलाइन शिक्षा को विशेष महत्व दिया जा रहा है। गोवा से डॉक्टर शुभ्रता मिश्र ने शिक्षा के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर विशेष प्रकाश डाला, इसी तरह झारखंड से डॉ. राजेश कुमार प्रमाणिक ऑनलाइन शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। गोंडा से डॉ. अजय कुमार मौर्य ने अपने विचार रखें। डॉ. मेघना राय,डॉ.सरिता शुक्ला, डॉ.नीलम राठी,डॉ. प्रदीप कुमार शुक्ला, डॉ.सरला कुमारी, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ .आभा द्विवेदी,डॉ.कविता भट्ट, डॉ. नेहा बंसल,डॉ.मोनिका बंसल,डॉ.मिथलेश कुमार जाटव,डॉ.हरिओम गौरव, डॉक्टर सुनील जाधव, डॉ.सुनील कुमार, डॉक्टर अनुभा जैन, डॉक्टर अमितेश,डॉ.अलका सिंह , डॉ.अग्निवेश गुप्ता,डॉ.मनीष कुमार, डॉ. अमित कुमार पाण्डेय, सहित सभी शिक्षाविदों ने शिक्षा की मनोवैज्ञानिकता एवं साहित्य पर अपने विचार व्यक्त किए तथा नए परिवेश में साहित्य सृजन पर अपने-अपने अनुभव शेयर किए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं