समाचारशौचालय मेंअनिमित्ता पर ग्रामप्रधान को स्पस्टीकरण की नोटिस-छानबे

शौचालय मेंअनिमित्ता पर ग्रामप्रधान को स्पस्टीकरण की नोटिस-छानबे

शौचालय मेंअनिमित्ता पर ग्रामप्रधान को स्पस्टीकरण की नोटिस छानबे ब्लाक के ग्राम पँचायत तिल ई मौआर की ग्रामप्रधान कबूतरा देबी से जिलाधिकारी ने एक सप्ताह मे स्पष्टीकरण देने को कहा है समय से स्पष्टीकरण न देने पर वित्तीय अधिकार सीज कर तीन सदस्यीय टीम गठित करने की चेतावनी दी गयी है ।बता दे कि ग्राम मे शौचालय का निर्माण मानक के अनुरूप न होने पर सहायक विकास अधिकारी पँचायत रमेश चन्द उपाध्याय ने ग्राम मे बैठक करके सदस्यो की देख रेख मे लाभार्थी को स्वय शौचालय बनवाने तथा भुगतान चेक द्वारा ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी को देना था लेकिन 60 लोगो द्वारा शौचालय बनवा दिया गया और प्रधान भुगतान मे हिलावली करने लगी तो ए डी ओ पँचायत व सिक्रेटरी ने मामले से डी पी आर ओ बालेशधर दुबे को अवगत कराया जिलापँचायत राज अधिकारी ने गत दिन जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी गयी ।उसी के त हत जिलाधिकारी ने प्रधान से एक सप्ताह मे स्पष्टीकरण माँगा है और तीन सदस्यीय टीम गठन करने की चेतावनी दे रखी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं