वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
कोविड -19 महामारी के कारण श्रम वादों की सुनवाई में वादकारीगण एवं उनके विद्वान अधिवक्तागणों को सुनवाई में उपस्थित होने में कठिनाई हो रही है जिसके कारण श्रम वादों / शिकायतों की सुनवाई व्यवधानित हो रही है और वादकारियों को न्याय मिलने में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है । अतः श्रम वादों / शिकायतों की वर्चुअल सुनवाई किया जाना उचित प्रतीत होता है । अतः श्रम वादों / शिकायतों से सम्बन्धित वादकारियों एवं उनके विद्वान अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपने वादों से सम्बन्धित लिखित कथन / प्रतिउत्तर / अभिलेख / शपथ पत्र / लिखित बहस एवं अन्य विविध आवेदन पत्र ई – मेल आई 0 डी 0 labourpipri@gmail.com पर स्कैन करके भेज सकते है एवं मूल रूप में पत्रजात पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते है । साथ ही कृपया अपने – अपने वादों की सुनवाई में प्रत्येक कार्यालय दिवस में पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक जूम ऐप के माध्यम से निम्नलिखित आई 0 डी 0 एवं पासवर्ड से लागिन करके प्रतिभाग करके एवं अपना पक्ष प्रस्तुत करने का कष्ट करें । आई 0 डी0-985 7402224 पासवर्ड
श्रम विभाग के वादों के लिए labourpipri@gmail.com पर स्कैन करके भेजे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5