संक्रमण को गंभीरता से ना लेने वालों के खिलाफ मिर्जापुर पुलिस ने की कारवाई

19

*कोविड-19 संकट में दिनांक 25.03.2020 से जारी प्रतिबंधों के 166 वें दिन दिनांक 06.09.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अब तक की कार्यवाही का विवऱण—*
नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” वैश्विक महामारी के संकट में दिनांक 25.03.2020 से जारी प्रतिबंधों के 166 वें दिन दिनांक 06.09.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध समस्त थाना क्षेत्रो मे कार्यवाही करते हुए 193 वाहनों का चालान किया गया । इस प्रकार दिनांक 25.03.2020 से अबतक कुल 366 अभियोग पंजीकृत कर 913 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 923 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया, 36501 वाहनों का चालान तथा ₹ 2437950/— शमन शुल्क वसूला गया है ।