VIRENDRA GUPTA – पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में राजपत्रित अधिकारीगण व जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष के साथ गोष्ठी की गयी |पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा दिनांक 22/23.02.2020 को जनपद मीरजापुर का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है, आज दिनांक 22.02.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस लाइन आगमनोपरान्त सर्वप्रथम स्वागत में लगी सलामी गार्द द्वारा मान-प्रणाम ग्रहण किया गया । इसके बाद पुलिस लाइन मनोरंजन कक्ष में पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी, सैनिक सम्मेलन व जन प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गयी तत्पश्चात् राजपत्रित अधिकारीगण,जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष तथा राजपत्रित अधिकारीगण की पेशी से आये कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी की गयी । जिसमें पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम जनपद के थानों व राजपत्रित अधिकारीगण की पेशी से आये कर्मचारीगण से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था, आपराधिक प्रकरण, विवेचनाओं के निस्तारण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गयी, टॉप-10 अपराधियों, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, पॉक्सो व बलात्कार जैसे मुकदमों की विवेचना का 60 दिवस के अन्दर निस्तारण, मुकदमों की प्रभावी पैरवी, इनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्यवाही निगरानी व चेकिंग, पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी व चेकिंग, चरित्र सत्यापन पासपोर्ट सत्यापन तथा शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित की जाय देरी न बरती जाय, आईजीआरएस एवं अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किये जाने के संबंध में तथा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए ।
पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा गोष्ठी के दौरान दिए गए निर्देशों का विवरण बिन्दुवार निम्नलिखित है—
1. अदालती 156(3) सीआरपीसी के तहत प्रोसेस के बारें में रिपोर्ट अविलम्ब भेजेंगे ।
2. डीजीप द्वारा दिनांक 12.02.2020 को निर्गत आदेशों का कड़ाई से पालन करेंगे ।
3. समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष थानें पर आने वाले फरियादियों व जनता के व्यक्तियों से अच्छा/उत्तम व्यवहार करेंगे ।
4. टीवी पर अगर कोई घटना चल रही है तो उसके पहले यह सूचना उच्चाधिकारीगण को नही मिलती है तो यह काफी आपत्तिजनक है ।
5. विवेचना प्रकिया पर विशेष ध्यान दिया जाय, बलात्कार व पॉक्सो एक्ट जैसी विवेचना का निस्तारण 02 माह के अन्दर कर दिया जाय ।
6. प्रत्येक क्षेत्राधिकारीगण द्वारा ट्रैफिक के किसी एक चौराहे को अपने विशेष पर्यवेक्षण में रखा जाय ।
7. समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के कारागार से रिहा होने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी ताकि घटना की पुनरावृत्ति न होने पायें ।
8. डॉयल 112 के प्रभारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक इवेंट पर पीआरवी वाहन की सही स्थिति से मुख्यालय को अवगत कराया जाय ।
9. समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना होने पर जनपदीय व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की जाय ताकि जनपद के अधिकारीगण घटना से भलिभाँति अवगत हो सके ।
10. समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्र के बवाली स्थानों पर अच्छे एवं कारगर सिपाहियों को डिप्यूट करें ।
11. होली से पहले समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की मीटिंग कर लेंगे तथा सभी सम्भावित संवेदनशील पहलुओं की स्क्रिनिंग कर लेंगे ।
12. अपराधियों की हिस्ट्रीशीट शीघ्र खोली जाय ।
13. आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का प्रत्येक दशा में समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय ।
14. महिला सुरक्षा के प्रति अत्यधिक संवेदनशीलता बरततें हुए स्कूल के समय छात्राओं के आने-जाने वाले मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जाय जिससे छेड़खानी की घटनाए न होने पायें ।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष व राजपत्रित अधिकारीगण की पेशी से आये समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
समस्त थानाध्यक्ष थानें पर आने वाले फरियादियों व जनता से उत्तम व्यवहार करें-पुलिस महानिरीक्षक
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5