समाचारसाउथ कैम्पस पहुंचकर स्वयंसेवकों के साथ धरने पर बैठ कर घटना की...

साउथ कैम्पस पहुंचकर स्वयंसेवकों के साथ धरने पर बैठ कर घटना की निंदा की- नितिन विश्वकर्मा

मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकच्छा पहाड़ी पर स्थित बीएचयू में आज एक प्रोफेसर के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा संगठन के पूर्व संगठन मंत्री नितिन विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा का विरोध करने वाले को पता नहीं है कि राष्ट्र वादी संगठन संघ शाखा से निकले स्वयंसेवक अपना पुरा जीवन इस भरत भुमि को तन मन धन से समर्पित कर रहे हैं ।जबकि शाखा से आतंकवादी नहीं सच्चे देश भक्त निकलते हैं। । कहा कि जिस प्रकार से आज बरकछा स्थित काशि हिन्दू विश्वविद्यालय के साउथ कैम्पस मे छात्रों द्वारा लगाये गये संघ शाखा में स्टेडियम में स्पोट्र्स हेड डिप्टी प्राकटर प्रोफेसर द्वारा परम पवित्र भगवा ध्वज को अपमानित करना क्षम्य नही ।बी एच यू के कुलपति द्वारा तत्काल कड़ी कारवाई नहीं की गई तो अगले दिन से बी एच यू साउथ कैम्पस में धरने पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।स्वयंसेवक विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री नितिन विश्वकर्मा ने इस घटना कि घोर निन्दा की है।आज बी एच यू साउथ कैम्पस पहुंचकर स्वयंसेवकोंके साथ धरने पर बैठ कर घटना की कड़ी निंदा की है।काशी हिन्दू बिश्व विद्यालय के राजीव गांधी साउथ कैम्पस बरकक्षा,मीरजापुर मे मंगलवार को प्रातःकाल 7 बजे लगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा मे प्रो•किरन दामले द्वारा परम पवित्र भगवा ध्वज को अपमानित करने के बिरोध मे धरनारत कैम्पस के छात्रों से वार्ता मे प्रोफेसर द्वारा माफी मांगने से भी स्वयंसेवक शान्त नही हुवे तो प्रोफेसर के खिलाफ देहात कोतवाली मे जिला कार्यवाह द्वारा एफ•आई•आर• दर्ज कराया गया और त्वरित कार्यवाही करने की पुलिस अधीक्षक से मांग किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं