समाचारसार्वजनिक सड़क पर कब्जा किए जाने का आरोप-MIRZAPUR

सार्वजनिक सड़क पर कब्जा किए जाने का आरोप-MIRZAPUR

सड़क पर कब्जा के विरोध में मोहल्लेवासी मिले जिलाधिकारी से
मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरमौआ (नकहरा) के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर सार्वजनिक सड़क पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है ।कहा कि कब्जा धारियों द्वारा अवैध रूप से मकान निर्माण कराया जा रहा है। जिससे हम सबके रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं ।बताया कि उसी सड़क पर ग्राम पंचायत लोंहदी कला द्वारा सरकारी खड़ंजा व नाली निर्माण कराया गया था ।प्रार्थना पत्र देने वालों में मुख्य रुप से सच्चिदानंद, रमेश कुमार, सत्यम, मोरारी ,रमाशंकर आदि लोग मौजूद थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं