मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना के ठीक सामने सुबह लगभग 10:50 पर चली गोली ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी बताया गया है कि गोली मारने के पूर्व हत्यारा क्षेत्र में पर्चे बांटकर अपने आक्रोश को सार्वजनिक किया था| मौके पर ही एक की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल सुनील को वाराणसी के लिए भेज दिया गया है |जमीनी विवाद व लोन के मामले से जोड़कर इस सारी घटना को देखा जा रहा है |मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया है हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है |100 नंबर की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटना के कुछ ही मिनट के बाद दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया यहां एक की मौत के बाद दूसरे को वाराणसी के लिए भेज दिया गया है |प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शहर कोतवाली के सामने माला व फूल बेचने का कार्य करता था जिस युवक को बनारस भेजा गया है उसकी पास के पान की दुकान का संचालक बताया जा रहा ।त्रिलोक की मौत व सुनील के गंभीर घायल होने से छेत्र में चर्चा बना रहा |
सिटी कोतवाली के ठीक सामने चली गोली से क्षेत्र में सनसनी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5