9453821310
देश कितना भी विकसित होने की तरफ अग्रसर हो जाए लेकिन अभी भी हिंदुस्तान के अंदर खासतौर पर उत्तर प्रदेश में व्यक्ति के लापता हो जाने के बाद उसको खोज पाना पुलिस के बस की बात नहीं है| कम से कम यह बातें मिर्जापुर पुलिस के ऊपर सटीक बैठता उस वक्त नजर आया जब आदर्श झुनझुनवाला अपने परिजनों से बिछड़े लगभग 9 महीना होने जा रहा हो और इतना बड़ा समय अंतराल के बाद आज भी आदर्श की मां अपने कलेजे के टुकड़े का फोटो लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है |सुंदर व स्मार्ट दिखने वाला उसका पुत्र अभी भी कहां है कैसे हैं किन हालात और परिस्थितियों में है इसकी जानकारी नहीं हो पाई ,जबकि डिजिटल इंडिया के जमाने में किसी व्यक्ति को ढूंढ पाना वैज्ञानिक तकनीक का सहारा लेकर आसानी से संभव है |फिंगरप्रिंट आधार कार्ड जैसी सेवाओं के सहारे किसी व्यक्ति के लोकेशन और उससे उपस्थिति आसानी से लोकेट किया जा सकता है|मोहले वालो का कहना है की जब पुलिस बड़े से बड़े मामले का पर्दाफाश कर सकती है तो आखिर इस मामले को क्यों अभी तक नहीं सुलझा पाई | जबकि आकाश के मोबाइल नंबर के सहारे भी अभी तक लोकेशन तक से पुलिस के द्वारा पता न कर पाने के मामले को स्थानीय लोगों ने गंभीरता से लिया है |आदर्श की मां के मुताबिक दिनांक 25 – 11 – 2018 को दोपहर में आदर्श अपने घर कोतवाली शहर छेत्र स्थित धुंधी कटरा से यह कह कर निकला कि अभी थोड़ी देर में आ रहा हूं शाम तक घर नहीं आने की दशा में सीमा देवी और आदर्श के पिता सुधीर कुमार की चिंता बढ़ने लगी तुरंत संपर्क साधने का प्रयास किया गया लेकिन एक बार घंटी जाने के बाद फोन भी बंद बताने लगा |आदर्श की मां सीमा झुनझुनवाला ने बताया कि आदर्श के मोबाइल नंबर 7800 194091 पर लगाने पर आज तक बंद की सूचना देता है |चर्चा के मुताबिक़ आदर्श कच्ची सड़क रानी बाग में डॉ रमेश के यहाँ 4 से 5 वर्ष तक बतौर कंपाउंडर सेवा देता रहा है |कक्षा 12 की पढ़ाई बुंदेलखंडी मोहल्ला स्थित CH पब्लिक स्कूल में कर रहा था |उसकी मां के मुताबिक गायब होने के कुछ दिन पूर्व सीमा के जेठ से भी लड़ाई झगड़ा हुआ था।
सीमा झुनझुनवाला की समस्या के निदान की जिम्मेदारी आखिर किसकी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5