सूचना के आधार पर पथरौर बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया।-MIRZAPUR

88

शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में थाना लालगंज में अभियोग से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, थाना कोतवाली शहर, विन्ध्याचल व थाना हलिया में कुल 03 नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार तथा थाना को0शहर, को0 कटरा, को0देहात थाना पड़री, थाना अहरौरा, थाना जिगना, थाना चुनार, थाना अदलहाट में कुल 30 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान*
*1-* *थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 04 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक लालगंज प्रमोद यादव मय हमराह उ0नि0 संतोष यादव प्रभारी चौकी संतनगर थाना लालगंज द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-323/18 धारा 376डी, 3/4 पोक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में *वांछित अभियुक्त क्रमशः 1- अमित कुमार पुत्र चन्दनधर मिश्र निवासी पथरौर थाना लालगंज मीरजापुर, 2- छोटू पुत्र रामजी दूबे निवासी पथरौर थाना लालगंज मीरजापुर, 3- जयप्रकाश पुत्र कृपाशंकर, 4- जानी मिश्र पुत्र नन्हकू मिश्र निवासी पथरौर थाना लालगंज मीरजापुर* को आज दिनाँक-09-11-2018 को समय 08.35 बजे जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर पथरौर बैंक के पास से गिरफ्तार किया गया।