थाना क्षेत्र के देवरी गांव नवासी शत्रुघ्न चौहान की मिर्ज़ापुर सोनभद्र मार्ग पर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के सामने जनरल स्टोर की दुकान है। शायंकाल दुकान बंद कर शत्रुघ्न अपने घर चला गया।शुक्रवार की रात्रि में मौका पाकर चोरों ने ऊपर से सीमेंट शीट तोड़कर दूकान के भीतर घुस गए।आराम से दो हजार नगद समेत पांच हजार का सामान उठा ले गए।दूसरे दिन सुबह जब दूकान का सटर उठाया तो भौचक्का रह गया।हला कि भुक्तभोगी दुकानदार ने बताया कि चोरी की सुचना पुलिस को नहीं दिया |
सेंध लगाकर दुकान से हजारो की चोरी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5